Falwala aur Pansari moral story in hindi फलवाला और पंसारी मोरल कहानी हिंदी में

            फलवाला और पंसारी मोरल कहानी हिंदी में Falwala aur Pansari moral story in hindi     

  

        एक बार एक पंसारी ने एक फलवाले से उसका तराजू और बाट उधार लिए, कुछ दिनो बाद फलवाले ने पंसारी से अपने तराजू और बाट वापस मागें तो  पंसारी ने कहा, “कैसा तराजू और बाँट उन्हे तो चूहा खा गया इसलिए मुझे खेद है कि मै उन्हे लौटा नही सकता।” 

                बेईमान पंसारी की बात सुनकर फल वाले को बहुत गुस्सा आया पर उसने गुस्से को दबाते हुए कहा, “कोई बात नही मित्र! इसमे तुम्हारा कोई दोष नही है मेरी तकदीर खराब है।”

moral story for kids
Falwala 

उसके बाद एक दिन फलवाले ने पंसारी से कहा,”देखो! मैं कुछ समान लेने बाहर जा रहा हूँ तुम चाहो तो मेरे साथ अपने बेटे को भेज सकते हो हम लोग कल तक वापस आ जाएगें।”

                पंसारी ने बेटे को फलवाने के साथ भेज दिया दूसरे दिन फलवाला लौटा तो वह अकेला था।

अरे! मेरा बेटा कहाँ है? पंसारी ने पूछा,

“क्या बताऊँ तुम्हारे बेटे को सारस उठा ले गया फलवाले ने जवाब दिया!” 

                “अबे झूठे इतने बड़े लड़के को सारस कैसे उठा ले जा सकता है” पंसारी ने गुस्से से कहा, फलवाले ने जवाब दिया, “उसी तरह जैसे चूहे तराजू और बाँट खा सकते हैं।” पंसारी को अपनी भूल समझ मे आई उसने फलवाले का तराजू और बाट वापस कर दिया वह आँसू  भरी आँखो से बोला, “भाई! मैंने तुम्हारे साथ छल किया मुझे माफ कर दो और मेरा बेटा मुझे लौटा दो।” फलवाले ने पंसारी के बेटे को उसके पिता के पास लौटा दिया।

Moral of the Story  

तात्पर्य : जैसे को तैसा

Leave a Comment