Gk In Hindi question answer (Quiz of GK in Hindi)

GK हिंदी मे Question Answer GK Hindi Quiz

नमस्कार, General Knowledge (GK) बढ़ाने के लिए quiz से आसान रास्ता और कोई नही। इसीलिए हमने यंहा पर ढेरों सवालों की quiz बनाई है। जिसका नाम है Quiz of GK in Hindi। इसमें GK question answer hindi मे शामिल है। पूछे हुए सवालों के जवाब आपको  “Show Answer” बटन पर क्लिक करते ही पता चलेंगे। जवाब देखने से पहले आप अपनी ओर से जवाब ढूँढने की कोशीश करे। ताकि आपकी जवाब याद रखने की क्षमता बढे। 
इस GK Hindi Quiz मे अलग-अलग प्रकार के प्रश्न शामिल है। जैसे, GK in Hindi India के बारे मे, GK questions in hindi rajsthan के बारे मे और समान्य सवाल। 
Gk hindi quiz

Q ➤ प्रशन 1. विश्व मैं भारत के अलावा 15 अगस्त को ही स्वतंत्रता दिवस और किस देश में मनाया जाता है?Ans ➤ कोरिया


Q ➤ प्रशन 2. ऐसा कौन सा देश हैं जो आज तक किसी का गुलाम नहीं हुआ ?Ans ➤ नेपाल


Q ➤ प्रशन 3. विश्व मैं कुल कितने देश हैं ?Ans ➤ 195


Q ➤ प्रशन 4. विश्व की सबसे बड़ी मस्जिद कौन सी है?Ans ➤ अलमलिवया (ईराक)


Q ➤ प्रशन 5. विश्व का किस देश में कोई भी मन्दिर नही है?Ans ➤ साऊदी अरब


Q ➤ प्रशन 6. विश्व का सबसे बड़ा महासागर कौन सा है?Ans ➤ प्रशांत महासागर


Q ➤ प्रशन 7. विश्व में सबसे कठोर कानून वाला देश कौन सा है ?Ans ➤ सऊदी अरब


Q ➤ प्रशन 8. विश्व की सबसे बड़ी दीवार कौन सी है?Ans ➤ ग्रेट वाल ऑफ़ चाईना (चीन की दीवार)


Q ➤ प्रशन 9. विश्व में सबसे अधिक वेतन किस राष्ट्रपति को मिलता हैं ?Ans ➤ अमेरिका के राष्ट्रपति


Q ➤ प्रशन 10. ऐसा कौन सा देश है जहाँ के डाक टिकट पर उस देश का नाम नहीं होता ?Ans ➤ ग्रेट ब्रिटेन


Q ➤ प्रशन 11. भारत का राष्ट्रीय पुष्प क्या है?Ans ➤ कमल


Q ➤ प्रशन 12. शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है?Ans ➤ 5 सितम्बर


Q ➤ प्रशन 13. जापान पर परमाणु बम कब गिराया गया था?Ans ➤ सन् 1945


Q ➤ प्रशन 14. विश्व युद्ध कब लड़ा गया था ?Ans ➤ 1914-1918 ई.


Q ➤ प्रशन 15. भारत के राष्ट्रगान “जन गण मन” के रचयिता कौन थे?Ans ➤ श्री रवीन्द्रनाथ टैगोर


Q ➤ प्रश्न: भारत का पहला थंडरस्टॉर्म रिसर्च टेस्टबेड कौन से राज्य में बनाया जाएगा?Ans ➤ उड़ीसा


Q ➤ प्रश्न: ILO ने अपनी रिपोर्ट किस पर जारी की?Ans ➤ अंतरराष्ट्रीय प्रवासी श्रमिक


Q ➤ प्रश्न: विश्व बैंक ने कोविड के टीके के लिए कितना रुपए खर्च किया हैं?Ans ➤ $8 बिलियन


Q ➤ प्रश्न: साइबर सुरक्षा सूचकांक (Cybersecurity Index) ने भारत में कौन सा स्थान हासिल किया है?Ans ➤ 10वां स्थान


Q ➤ प्रश्न: 2020-21 में भारत ने किस चीज के आयात कर में कटौती की है ?Ans ➤ कच्चे पाम तेल


Q ➤ प्रश्न: अंतरिक्ष स्टेशन पर चीन कितने अंतरिक्ष यात्रियों को भेजेगा?Ans ➤ तीन


Q ➤ प्रश्न: NPS से बाहर निकलने के लिए किस ने ऑनलाइन विकल्प शुरू किया?Ans ➤ PFRDA


Q ➤ प्रश्न: पीएम मोदी कितने स्थानों पर लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे?Ans ➤ 6


Q ➤ प्रश्न: राज्य-संचालित मदरसों को बंद करवाने के लिए किसने विधेयक पारित किया?Ans ➤ असम विधानसभा


Q ➤ प्रश्न: “उगते सूरज की भूमि” किस देश को कहा जाता है?Ans ➤ जापान


Q ➤ प्रश्न: मध्य प्रदेश की राजधानी का नाम क्या है?Ans ➤ भोपाल


Q ➤ प्रश्न: टोक्यो किस देश की राजधानी है ?Ans ➤ जापान


Q ➤ प्रश्न: विश्व का सबसे बड़ा देश कौन सा है?Ans ➤ रूस


Q ➤ कालीबंगा में उत्खनन (प्रथम चरण) का कब प्रारम्भ हुआ था? Ans ➤ 1961


Q ➤ कालीबंगा का शाब्दिक अर्थ क्या हैं?Ans ➤ काली चूड़ियां


Q ➤ कालीबंगा की सभ्यता कितने वर्ष पुरानी हैं?Ans ➤ 5000 वर्ष


Q ➤ किस नदि के किनारे गणेश्वर सभ्यता विकसित हुई?Ans ➤ कंतली नदि


Q ➤ राजस्थान की ताम्रयुगीन सभ्यताओं में से सबसे प्राचीन सभ्यता कौनसी हैं? Ans ➤ कालीबंगा


Q ➤ राजस्थान में आर्य सभ्यता के समकालीन अवशेष (1000 ई.पू. से 500 ई.पू.) के प्रमाण कहाँ प्राप्त हुए?Ans ➤ अनूपगढ़ और नवलखा डेरा


Q ➤ किसे राजस्थान का टाटा नगर कहा जाता हैं?Ans ➤ टोंक


Q ➤ शुंगकालीन महिसासुर मर्दिनी की मूर्ति जो इस देवी का प्राचीनतम अंकन हैं, कहाँ से प्राप्त हुई? Ans ➤ नगर नैनवा (टोक)


Q ➤ अन्न का कटोरा राज्य के किस जिले को कहते हैं?Ans ➤ श्रीगंगानगर


Q ➤ Rajasthan मे वर्षा की प्रतिशत मात्रा में अत्यधिक उतार चढ़ाव वाला जिला हैं?Ans ➤ जैसलमेर


आपको ये पोस्ट कैसी लगी कंमेंट बॉक्स मे जरूर बताये। 

Leave a Comment