GK questions and Answers in Hindi ( GK Quiz)
“GK Hindi” हिंदी में सामान्य ज्ञान के विषयों पर आधारित है। “GK Hindi Quiz” उन लोगों के लिए उत्तम विकल्प है जो अपने सामान्य ज्ञान को परीक्षित करना चाहते हैं। “GK Questions and Answers” हिंदी में प्रश्न और उत्तर के फॉर्मेट में प्रदर्शित होते हैं। “General Knowledge Hindi” हिंदी में विभिन्न विषयों जैसे प्राचीन इतिहास, भूगोल, विज्ञान, संवैधानिक प्रथाएं, खेल और संस्कृति जैसे विषयों पर फैसले करने वाले लोगों के लिए उपयुक्त है। “General Knowledge Quiz” हिंदी में सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्नों और उत्तरों पर आधारित होता है।
Q ➤ 1. भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई थी?
Q ➤ 2. आर्य समाज की स्थापना किसने की ?
Q ➤ 3. पंजाबी भाषा की लिपि कौनसी है ?
Q ➤ 4. भारत की मुख्य भूमि का दक्षिणतम किनारा कौनसा है ?
Q ➤ 5. भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है ?
Q ➤ 6. इंसुलिन का प्रयोग किस बीमारी के उपचार में होता है ?
Q ➤ 7. बिहू किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है ?
Q ➤ 8. कौनसा विटामिन आंवले में प्रचुर मात्रा में मिलता है ?
Q ➤ 9.भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?
Q ➤ 10. कागज का आविष्कार किस देश में हुआ ?
Q ➤ 11. गौतम बुद्ध का बचपन का नाम क्या था ?
Q ➤ 12. भारत में सशस्त्र बलों का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है ?
Q ➤ 13. रतौंधी किस विटामिन की कमी से होती है ?
Q ➤ 14. पोंगल किस राज्य का त्योहार है ?
Q ➤ 15. गिद्धा और भंगड़ा किस राज्य के लोक नृत्य हैं ?